तीन मंजिला मकान से गिरा मासूम छात्र, मौत


👉 छत पर खेलने के दौरान जाल की खुली जगह से गिरा, परिजनों में मचा कोहराम

कैराना (शामली)। खेलने के दौरान मंजिला मकान की छत से दूसरी कक्षा का छात्र जाल की खुली जगह से नीचे फर्श पर गिर गया। इसके बाद छात्र की मौत हो गई। हादसे से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
       नगर के मोहल्ला अंसारियान निकट इमामबाड़ा निवासी साजिद पंजाब के लुधियाना में कपड़े की दुकान करता है। सोमवार की शाम करीब छह बजे उसका दस वर्षीय पुत्र आकिब अपने मकान की तीसरी मंजिल पर खेल रहा था। लिंटर के मकान में जाल लगवाने के लिए खुली जगह छोड़ी हुई थी, जिस पर त्रिपाल डाली गई थी। छत पर खेलने के दौरान बच्चा जाल समझकर त्रिपाल पर चढ़ गया, जिस कारण वह फर्श पर गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद परिजनों में अफरा—तफरी मच गई। आनन—फानन में बालक को नगर में एक निजी डॉक्टर के यहां ले जाया गया। जहां से उसे रेफर कर दिया। इसके बाद परिजन बालक को शामली के एक निजी हॉस्पिटल में ले गए। जहां चिकित्सक द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। बालक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। 
    बताया जा रहा है कि आकिब चार भाई—बहनों में सबसे बड़ा था और दूसरी कक्षा में पढ़ाई करता था। देर रात मृतक के शव को गमगीन माहौल में सुपुर्द—ए—खाक कर दिया गया। उधर, बच्चे के पतंग उड़ाने के दौरान हादसे की चर्चा भी हुई, लेकिन परिजनों ने इससे इनकार कर दिया है।
------------================-------------------
Comments