पालतू कुत्ते के काटने से लॉ के छात्र की मौत


👉 तीन माह पूर्व काटने पर फैली थी रेबीज, मौत से परिजनों में मचा कोहराम

कैराना (शामली)। तीन माह पूर्व पालतू कुत्ते के काटने से 20 वर्षीय युवक के शरीर में रेबीज संक्रमण फैल गया। शामली, पानीपत और दिल्ली के हॉस्पिटलों में उपचार के लिए ले जाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने हाथ खड़े कर दिए। इसी के चलते युवक ने घर पर ही दम तोड़ दिया। वह वकालत की पढ़ाई करता था। युवक की मौत से उसके परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
   नगर के मोहल्ला गुलशन नगर निवासी हाजी शाहदीन के पुत्र जावेद अली (20) की बृहस्पतिवार देर शाम मौत हो गई। शाहदीन के अनुसार, करीब तीन माह पूर्व उसके बेटे को पालतू कुत्ते ने अंगुली पर काट लिया था, जिसके बाद बेटा सीएचसी में पहुंचा था और वहां टिटनेस का इंजेक्शन लगवाया गया था। लगभग दस दिन बाद ही कुत्ता भी घर से कहीं बाहर चला गया था। अब लगभग 15 दिन पूर्व उसके बेटे की तबीयत बिगड़ने लगी, जिस पर उसे शामली के दो प्राइवेट हॉस्पिटलों में उपचार हेतु ले जाया गया। लेकिन, स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं हुआ। इसके बाद वह पानीपत और फिर दिल्ली के अरविंद हॉस्पिटल एवं पंत हॉस्पिटल भी ले गए थे। जहां चिकित्सकों ने उसे रेबीज संक्रमण शरीर में फैलने की जानकारी दी थी और उसकी हालत को देखते हुए हाथ खड़े कर दिए थे। इसके बाद परिजन युवक को घर ले आए थे। जहां उसने दम तोड़ दिया। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।
        बताते हैं कि मृतक चार भाइयों में सबसे छोटा था और वकालत की दो वर्ष की पढाई पूरी कर ली थी। मृतक अविवाहित था। गमगीन माहौल में शव को सुपुर्द—ए—खाक दिया।
........................===============.......................
Comments