👉 माला बेच गुजारा करने वाली की बॉलीवुड में एंट्री, साइन की पहली फिल्म ....
प्रयागराज महाकुंभ में अपनी कजरारी आंखों और मासूम मुस्कान से सुर्खियों में आई मोनालिसा की तकदीर अब बदल गई है। माला बेचकर गुजारा करने वाली मोनालिसा अब बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं।
पहली फिल्म में अहम रोल
फिल्म 'डायरी ऑफ मणिपुर' में मोनालिसा को कास्ट किया गया है। इस फिल्म के लेखक-निर्देशक सनोज मिश्रा ने खुद मध्य प्रदेश के खरगोन स्थित उनके घर जाकर उन्हें अपनी मूवी के लिए साइन किया। फिल्म मणिपुर की घटनाओं पर आधारित होगी, जिसमें मोनालिसा एक महत्वपूर्ण किरदार निभाएंगी।
डायरेक्टर की जिम्मेदारी, मोनालिसा का नया सफर
इस मौके पर डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने कहा कि मोनालिसा एक प्रतिभाशाली लड़की हैं। हम उन्हें सही तरीके से तैयार करेंगे और बड़े पर्दे पर शानदार तरीके से प्रस्तुत करेंगे। उनका भविष्य फिल्मों में बनाना मेरी जिम्मेदारी है।
फरवरी से शूटिंग, अक्टूबर में रिलीज
फिल्म की शूटिंग फरवरी से शुरू होगी और अक्टूबर में रिलीज करने की योजना है। 20 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म में मोनालिसा एक आर्मी ऑफिसर की बेटी के रोल में नजर आ सकती हैं। गौरतलब है कि सनोज मिश्रा एक जाने-माने निर्देशक हैं। उन्होंने इससे पहले 'राम जन्मभूमि', 'द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल', काशी टू कश्मीर' जैसी फिल्में बनाई हैं।
महाकुंभ में फेमस, अब फिल्मी दुनिया की उड़ान
गौरतलब है कि मोनालिसा प्रयागराज महाकुंभ में अपनी आकर्षक मुस्कान और आंखों के जादू से सोशल मीडिया सेंसेशन बन गई थीं। उनकी लोकप्रियता इतनी बढ़ गई कि उन पर कई भोजपुरी गाने भी बनाए जा चुके हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि महाकुंभ से मिली पहचान मोनालिसा को बॉलीवुड में कितनी दूर तक ले जाती है।
=======...............=======.............=======