कैराना (शामली)। एक किशोर संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। पिता ने अनहोनी की आशंका जताई है।
नगर के मोहल्ला दरबारखुर्द निवासी अनीस मलिक ने कोतवाली में तहरीर दी कि बुधवार को उसका 16 वर्षीय पुत्र मोनिस उर्फ अनु घर से बाहर गया था। इसके बाद वह लापता हो गया, जिसे रिश्तेदारियों एवं परिचित लोगों के यहां तलाश किया गया, लेकिन कोई सुराग नहीं लग सका। उसने बेटे के साथ अनहोनी की भी आशंका जताते हुए बरामदगी की गुहार लगाई है।
——————————————————