आपूर्ति निरीक्षक ने संभाला कार्यभार, ली बैठक


कैराना (शामली)। नवनियुक्त आपूर्ति निरीक्षक ने अपना कार्यभार संभाल लिया है। उन्होंने राशन डीलरों के साथ बैठक कर दिशा—निर्देश दिए हैं।
   कैराना तहसील में आपूर्ति निरीक्षक के रूप में मदनपाल सिंह को नियुक्त किया गया है। नवनियुक्त आपूर्ति निरीक्षक ने अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया है। बृहस्पतिवार को उन्होंने तहसील सभागार में क्षेत्र के राशन डीलरों की बैठक आहूत की। इस दौरान निर्देश दिए कि केवाईसी का कार्य जल्द से जल्द पूर्ण किया जाए। उन्होंने राशन वितरण में पारदर्शिता लाने के भी निर्देश दिए हैं।
------------_______-------------____________----------------
Comments