भाजपा महिला मोर्चा की जिला महामंत्री ने जनसमस्याओं को लेकर सौंपे शिकायती प्रार्थना-पत्र

कैराना (शामली)। भाजपा महिला मोर्चा की जिला महामंत्री ने कस्बे तीतरवाड़ा रोड व मुख्य मार्ग पर हुए अवैध अतिक्रमण को हटवाए जाने, पेयजल आपूर्ति हेतु उखाड़ी गई गांव की गलियों के पुनर्निर्माण व गांव झाड़खेड़ी में स्थित बिजलीघर पर प्रकाश व्यवस्था दुरुस्त किये जाने की मांग करते हुए सम्पूर्ण समाधान दिवस में तीन अलग-अलग शिकायती प्रार्थना-पत्र सौंपे है। 
        शनिवार को क्षेत्र के गांव झाड़खेड़ी क्षेत्र पंचायत समिति सदस्य एवं भाजपा महिला मोर्चा शामली की जिला महामंत्री श्रीमती रंजीता सैनी एडवोकेट तहसील मुख्यालय पर पहुंची। जहां पर उन्होंने सम्पूर्ण समाधान दिवस में तीन अलग-अलग प्रार्थना-पत्र सौंपे है। जिसमें उन्होंने बताया कि कस्बे के तीतरवाड़ा रोड पर सड़क किनारे कुछ लोगो ने अवैध अतिक्रमण कर रखा है, जिससे इस मार्ग पर काफी भीड़-भाड़ रहती है। फलों व सब्जी के रेहड़ियों को सड़क से सटाकर खड़ा किया जाता है, जिसके चलते मार्ग पर हर वक्त जाम की स्थिति बनी रहती है। 
        इसके अलावा, इसी मार्ग पर कई जगह सड़क किनारे रोड़ी-डस्ट आदि सामान पड़ा रहता है, जिससे वहां से गुजरने वाले राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता हैं। पत्र में शामली बस स्टैंड से लेकर कचहरी गेट तक डग्गामार वाहनों, ई-रिक्शाओं, रेहड़ी-ठेली चालकों द्वारा किये गए अवैध अतिक्रमण का भी जिक्र किया गया है। भाजपा नेत्री ने इन मार्गो से अतिक्रमण हटवाए जाने की मांग की हैं। 
         उन्होंने गांव झाड़खेड़ी में स्थित 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र पर लगी लाइटों को रात के समय जगवाने तथा पेयजल आपूर्ति हेतु हर घर जल योजना के तहत कनेक्शन के लिए उखाड़ी गई गलियों के पुनर्निर्माण किये जाने की भी मांग की है।
.......=======...........=======........=======.........
Comments