कैराना(शामली)। कई दिनों के बाद क्षेत्र में सूर्यदेव के दर्शन हुए। धूप निकलने से लोगों को ठंड से कुछ राहत मिली।
पिछले कई दिनों से कोहरे के साथ ही शीतलहर से लोगों का जीना मुहाल हो रहा था। दिनभर धूप नहीं निकल रही थी। लोग भी घरों से बाहर निकलने से परहेज कर रहे थे। रविवार को धूप निकली, जिस पर लोग धूप सेकते नजर आए। वहीं, सड़कों पर वाहन और बाजारों में लोगों की चहल—पहल भी दिखाई दी।
-------______-------_______---------_____-------______------