कैराना (शामली)। पुलिस द्वारा क्षेत्र के ग्राम मंडावर में दो पक्षों द्वारा एक दूसरे पर जान से मारने की नियत से एक राय होकर अवैध हथियार से फायरिंग व मारपीट करने के मामले में वांछित पांच अन्य अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल रवाना किया गया।
ज्ञात हो कि गत 11 जनवरी को कोतवाली कैराना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम मंडावर में दो पक्षो में एक दूसरे पर जान से मारने की नियत से फायरिंग व मारपीट की घटना हुई थी। घटना के सम्बन्ध में इमरान निवासी ग्राम मंडावर की तहरीर के आधार पर 20 व्यक्ति नामजद व 08-10 व्यक्ति नाम पता अज्ञात तथा कुमारी तासमीन निवासी ग्राम मंडावर की तहरीर के आधार पर 23 व्यक्ति नामजद व 08-10 व्यक्ति नाम पता अज्ञात के विरुद्ध कोतवाली कैराना पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किये गये थे। तथा घटना में घायल चार व्यक्तियों को उपचार हेतु भेजा गया था। पुलिस द्वारा मंडावर फायरिंग प्रकरण में वर्तमान प्रधान तनवीर व भाजपा नेता फारूक सहित 22 अभियुक्तों को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
शनिवार को पुलिस अधीक्षक शामली रामसेवक गौतम के आदेशानुसार चलाये जा रहे वांछित व वारण्टी की गिरफ्तारी अभियान के क्रम में कोतवाली कैराना पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम मंडावर में दो पक्षों द्वारा एक दूसरे पर जान से मारने की नियत से एक राय होकर अवैध हथियार से फायरिंग मारपीट करने के मामले में वांछित पांच अन्य अभियुक्तों इन्तजार पुत्र हनीफ, आवेश पुत्र अखलाक, फारूख पुत्र इकबाल उर्फ बाल्ला व मुनफैद पुत्र मुकरीम निवासीगण ग्राम मंडावर तथा वसीम उर्फ तोत्तू पुत्र अय्यूब निवासी ग्राम तीतरवाडा थाना कैराना को गिरफ्तार किया। पुलिस ने सभी गिरफ्तार अभियुक्तों का चालान संबंधित धाराओं में कर उन्हें जेल रवाना कर दिया है। वहीं, पुलिस ने अन्य फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी अमल में लाने हेतु उनकी तलाश शुरू कर दी है।
===========-------------------==============