बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को दिलाई शपथ
👉 बार भवन में शपथ ग्रहण कार्यक्रम का हुआ आयोजन
👉 प्रभारी जनपद न्यायाधीश समेत अन्य अधिकारी कार्यक्रम में हुए शामिल
कैराना (शामली)। बार एसोसिएशन कैराना के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में प्रभारी जनपद न्यायाधीश सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
      मंगलवार को बार एसोसिएशन कैराना के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एल्डर कमेटी के चेयरमैन ईशपाल सिंह व सदस्यों प्रदीप कुमार जैन, खड़क सिंह चौहान, रियासत अली, शगुन मित्तल व मेहरबान अहमद ने बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष रामकुमार वशिष्ठ व महासचिव राजकुमार चौहान को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
     वहीं, कोषाध्यक्ष पद पर विनोद कुमार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर अवनीश कुमार, कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर नेत्रपाल सिंह, सह सचिव प्रशासनिक पद पर रिजवान अली, सहसचिव पुस्तकालय पद पर अजय शर्मा, वरिष्ठ सदस्य पद पर मजहर हसन, आरिफ चौधरी, जयपाल सिंह, व जयपाल सिंह कश्यप तथा कनिष्ठ सदस्य पद पर मोहम्मद सादिक, मो. उस्मान, तरसपाल व फराज सिद्दीकी को शपथ दिलाई गई।
         कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रभारी जनपद न्यायाधीश अवधेश कुमार पांडेय, एडीजे सीमा वर्मा व रीतू नागर तथा मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रतिभा, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रशांत कुमार, सिविल जज सीनियर डिवीजन आशीष कांबोज, सिविल जज जूनियर डिवीजन ईशा चौधरी, शिवानी चौधरी व अमर प्रसाद के अलावा डीएम शामली अरविंद कुमार चौहान व एसपी रामसेवक गौतम पहुंचे, जिनका फूल-मालाएं तथा बुकें भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन महासचिव राजकुमार चौहान ने किया।            
      इस अवसर पर जिला शासकीय अधिवक्ता संजय चौहान, अशोक पुंडीर, सतेन्द्र धीरयान, पुष्पेन्द्र मलिक, ईश्वर चंद जाटव व ब्रह्मपाल सिंह, कृष्ण कुमार शर्मा, ब्रह्म सिंह, नसीम अहमद, मुख्तार हुसैन, विनय शर्मा, नीरज चौहान, प्रेम चंद गर्ग, बाबूराम, मोहम्मद मुस्तफा, मोनू शर्मा, कुलदीप सिंघल, मोहम्मद नायाब सिद्दीकी व रवि वालिया सहित आदि मौजूद रहे।
________-----------___________-------------________-------
Comments