👉 Rohit Sharma कप्तान, Shubman Gill उपकप्तान, Shreyas-Shami की हुई वापसी
जानें कितनी बदल गई है टीम इंडिया
2017 में हुई चैंपियंस ट्रॉफी में विराट कोहली टीम के कप्तान थे। वो इस बार भी टीम का हिस्सा हैं। लेकिन टीम की कप्तानी रोहित शर्मा कर रहे हैं। वींद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी भी साल 2017 की चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया की स्क्वाड का हिस्सा थे। भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, रविचंद्रन अश्विन, केदार जाधव, युवराज सिंह, अजिंक्य रहाणे, एमएस धोनी, दिनेश कार्तिक और शिखर धवन इस बार चैंपियंस ट्रॉफी में खेलते हुए नजर नहीं आए आएंगे।
पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आएंगे ये खिलाड़ी
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम ने कई ऐसे खिलाड़ियों को शामिल किया है, जो पहली बार इस टूर्नामेंट में खेलते हुए नजर आएंगे। इसमें शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, श्रेयस अय्यर, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव और अर्शदीप सिंह का नाम हैं। टीम इंडिया की 15 सदस्यीय स्क्वाड में सिर्फ 6 खिलाड़ी ही पहले चैंपियंस ट्रॉफी में खेल चुके हैं।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा।
__________................____