लखनऊ। संत रविदास जयंती के अवसर पर 12 फरवरी को सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी आदेश के अनुसार, सभी सरकारी कार्यालय, शिक्षण संस्थान, और अन्य सरकारी उपक्रम बंद रहेंगे।
मुख्य सचिव की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार, संत रविदास जयंती के अवसर पर प्रदेश में सार्वजनिक अवकाश रहेगा। इससे पहले इस दिन ऐच्छिक अवकाश का प्रावधान था, लेकिन इस बार इसे राजकीय अवकाश में बदल दिया गया है।
******************************************