बुगज़ो नफ़रत जो रखेंगे अपने दिल में दोस्तों, वो नज़र से दो जहां में बिल यकीं गिर जायेंगे
👉 अंजुमन गुलिस्तांन-ए-उर्दू अदब की ओर से 15वीं महाना शेरी महफ़िल ग़ज़ल की एक शाम शहर के शायरों के नाम
का आयोजन
कैराना। गत रात्रि ग़ज़ल की एक शाम शहर के शायरों के नाम से एक शेरी महफ़िल का मोहसिन अंसारी के निवास स्थान पर बस्ती इस्लाम नगर में आयोजन किया गया। जिसमें नगर के शायरों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। महफिल की अध्यक्षता यासीन अंसारी ने की।
        महफ़िल का आगाज़ नगर के मशहूर शायर सलीम अख्तर की नाते-ए-पाक से हुआ तथा महफ़िल का सफ़ल संचालन मशहूर शायर उस्मान उस्मानी ने किया। जबकि 
 सालिम एडवोकेट महफ़िल में बतोर मुख्य अतिथि रहे।
महफ़िल ए मुशायरे को नगर के शायरों ने अपने अपने कलाम पेश कर जमकर वाह वाही बटोरी महफ़िल ए मुशायरे में उस्मान उस्मानी, डाक्टर सलीम फ़ारुकी, नफ़ीस अंसारी, हाजी शकील अहमद शकील, कारी मुज़म्मिल, अनीस जिगर, डा हाशिम, आरिफ़ सिद्दीकी आदि शायरों ने अपनी शायरी से कामयाब बनाया।
      इस अवसर पर वार्ड सभासद आरिफ़ अंसारी, इंतजार पूर्व मेम्बर, कारी ज़ाहिद, जावेद, नदीम, आस मौहम्मद, सलीम अंसारी, हामिद, अख्तर अंसारी फ़रमान कुरेशी आदि मौजूद रहे।
      महफ़िल के समापन पर उर्दू भाषा पर रोशनी डालते अंजुमन गुलसितान-ए-अदब के अध्यक्ष आरिफ़ ख़ान ने कहा कि हमें अधिक से अधिक अपने बच्चों को उर्दू की तालीम दिलानी चाहिए और उर्दू को अपने घरों में भी बोल चाल में इस्तेमाल करना चाहिए।
******************************************
Comments