गत दिवस कस्बे के मुख्य पानीपत-खटीमा राजमार्ग पर स्थित प्राचीन एवं प्रसिद्ध मदरसा इशाआतुल इस्लाम में
कारी अबदुल रहमान की निगरानी में कारी मेहरबान, कारी मुबीन, कारी फुरकान मौलाना बरकतउल्ला अमीनी, मौलाना बिलाल व मास्टर समीउल्ला खान ने 250 बच्चे-बच्चियां के सालाना इम्तिहान लिए। इस दौरान मौलाना सुफियान मिफताही, मौलाना अजीम मिफताही व कारी साजिद सहित आदि मौजूद रहे है।
**************************************