👉 आगामी 08 मार्च 2025 दिन शनिवार को आयोजित होगी राष्ट्रीय लोक अदालत
कैराना (शामली)। माननीय उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ एवं माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, शामली के निर्देशों के अनुपालन में आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक 08.03.2025 के आयोजन में अधिक से अधिक वादों का निस्तारण सुनिश्चित कराने हेतु शुक्रवार सायं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, शामली द्वारा कैराना स्थित जनपद न्यायालय सभागार में एक बैठक आहूत की गयी, जिसकी अध्यक्षता श्रीमती सीमा वर्मा अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/विशेष न्यायाधीश पोक्सो शामली/नोडल अधिकारी, राष्ट्रीय लोक अदालत, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शामली द्वारा की गई, जिसमें प्रभारी सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, शामली एवं अग्रणी बैंक, विद्युत विभाग, श्रम विभाग, टेलीफोन व दूरभाष अनुभाग के अधिकारीगण मौजूद रहे।
उक्त आशय की जानकारी प्रतिभा, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट/प्रभारी सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,
शामली ने देते हुए बताया कि बैठक में आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाये जाने के बारे में उपस्थित पदाधिकारियों के साथ विचार-विमर्श किया गया तथा राष्ट्रीय लोक अदालत में बैंक रिकवरी, बैंक ऋण वसूली से सम्बंधित वाद, प्री-लिटिगेशन वादों का निस्तारण अन्तिम रूप से कराकर राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाये जाने हेतु अपना योगदान प्रदान करने हेतु कहा गया।
...................