कैराना (शामली)। फर्जी दस्तावेजों के आधार पर जन्म प्रमाण पत्र बनाने से इनकार करने पर कार्यवाहक लिपिक के साथ अभद्रता का मामला तूल पकड़ता नजर आ रहा है। पालिका कर्मचारियों ने एक बार फिर जमकर नारेबाजी की। उन्होंने कहा कि यदि आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही नहीं हुई, तो अग्रिम रणनीति बनाई जाएगी।
सोमवार को नगर पालिका परिषद कैराना में कर्मचारियों ने एकत्र होकर जमकर नारेबाजी की। उनका कहना है कि जन्म—मृत्यु विभाग के कार्यवाहक लिपिक जहांगीर सिद्दीकी के पास गत 14 फरवरी को युवक पहुंचा था। आरोप है कि युवक द्वारा अपनी बेटी का फर्जी दस्तावेजों के आधार पर जन्म प्रमाण-पत्र बनवाने की मंशा थी। लेकिन, जांच में दस्तावेज फर्जी पाए जाने पर जन्म प्रमाण- पत्र से इनकार कर दिया गया। इसी से क्षुब्ध होकर लिपिक के साथ में अभद्रता की गई और धमकी भी दी गई। इसके बाद षड्यंत्र के तहत लिपिक पर मनगढंत आरोप लगा दिए गए।
सोमवार को नगर पालिका परिषद कैराना में कर्मचारियों ने एकत्र होकर जमकर नारेबाजी की। उनका कहना है कि जन्म—मृत्यु विभाग के कार्यवाहक लिपिक जहांगीर सिद्दीकी के पास गत 14 फरवरी को युवक पहुंचा था। आरोप है कि युवक द्वारा अपनी बेटी का फर्जी दस्तावेजों के आधार पर जन्म प्रमाण-पत्र बनवाने की मंशा थी। लेकिन, जांच में दस्तावेज फर्जी पाए जाने पर जन्म प्रमाण- पत्र से इनकार कर दिया गया। इसी से क्षुब्ध होकर लिपिक के साथ में अभद्रता की गई और धमकी भी दी गई। इसके बाद षड्यंत्र के तहत लिपिक पर मनगढंत आरोप लगा दिए गए।
लिपिक ने बताया कि पालिका कार्यालय के सीसीटीवी कैमरों की कुछ फुटेज उनके पास है। इसके अलावा एक अन्य वीडियो भी मोबाइल से बनी हुई है। इस घटना को लेकर पूर्व में कार्य बहिष्कार कर तहसील में प्रदर्शन किया गया था और अधिकारियों को शिकायत की गई थी। कर्मचारियों ने कहा कि प्रकरण की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए, क्योंकि इस प्रकार बिना साक्ष्य के फिर से कोई मनगढंत आरोप लगाते हुए दबाव बनाने का प्रयास कर सकता है। उन्होंने कहा कि यदि प्रकरण में कार्रवाई नहीं हुई, तो कर्मचारी ईओ से वार्ता करने के बाद अग्रिम रणनीति बनाएंगे।
उधर, आरोपी की पालिका की वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस दौरान कार्यालय अधीक्षक जैगम हुसैन, लेखाकार राकेश कुमार, निर्माण लिपिक इरशाद अली, सफाई लिपिक रविंद्र कुमार, गृहकर लिपिक इनाम हसन तथा कार्यवाहक जन्म-मृत्यु लिपिक जहांगीर सिद्दीकी सहित आदि मौजूद रहे।
***********************************