संत रविदास की जयंती पर निकाली भव्य शोभायात्रा


कैराना (शामली)। संत रविदास की जयंती पर नगर में धूमधाम के साथ शोभायात्रा निकाली गई। इसके पश्चात मंदिर में संत रविदास की मूर्ति भी स्थापित की गई।
   बुधवार को संत रविदास की जयंती पर नगर में शोभायात्रा का आयोजन किया गया। शोभायात्रा मोहल्ला आलकलां स्थित हरिजन मंदिर से प्रारंभ होकर पानीपत—खटीमा राजमार्ग से होकर चौक बाजार व मेढकी दरवाजा से निकाली गई। शाम के समय शोभायात्रा मोहल्ला आलदरम्यान स्थित रविदास मंदिर पर जाकर संपन्न हुई। जहां मंदिर में संत रविदास की मूर्ति की स्थापना कराई गई। शोभायात्रा में बैंड—बाजों और डीजे शामिल रहा। साथ ही, झांकी आकर्षण का केंद्र बनी रही। सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिसबल तैनात रहा।
********************************************


Comments