मुजफ्फरनगर। नामदेव समाज द्वारा होली मिलन का कार्यक्रम श्री नामदेव जनसेवा मंच के बैनर तले बड़े भव्य रूप व उमंगों के साथ दर्पण बैंकेट हाॅल, लक्ष्मण विहार में मनाया गया। कार्यक्रम संचालन योगेश वर्मा, श्वेता नामदेव द्वारा किया गया। शुभारंभ श्वेता, गुनगुन, कोमल द्वारा गणेश वंदना गायन के साथ किया गया। होली मिलन में महिलाओं की बड़ी भागीदारी रही। महिलाओं एवं बच्चों ने सुन्दर गायन, नृत्य आदि की प्रस्तुति दी। इसका आनंद सभी पुरुष एवं महिलाओं ने उठाया। छोटे-छोटे बच्चों ने नृत्य कर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया।
होली पर्व हिन्दूओं का विशेष महत्वपूर्ण पर्व है। इस पर सभी आपसी भेदभाव मिटाकर आपस में अबीर गुलाल लगाकर गले मिलते हैं एवं एक दूसरे को मिठाई खिलाते हैं। नामदेव समाज के कार्यक्रम में भक्तिमय गीतों के माध्यम से राधा-कृष्ण के मधुर भजनों पर सभी ने नृत्य एवं फूलों की होली का सभी लोगों ने भरपूर आनंद उठाया। हास्य खेलों का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम उपरांत स्वादिष्ट चाट एवं भोजन का आनंद लिया।
इस अवसर पर होली मिलन में मन्नूलाल नामदेव, अजय कुमार, मनोज वर्मा, संजय कुमार बिट्टू, गोपाल सिंहवाल, प्रदीप कुमार, प्रमोद चाट वाले, महेन्द्र कुमार, विजेन्द्र कुमार, देवव्रत नामा, संदीप नामदेव, विजय कुमार टोनी, दीपक कुमार बाॅबी, दिनेश चरथावल, सुशील कुमार अंश, संदीप गिरधरवाल, श्यामलाल गिरधरवाल, घनश्याम बेदी, डॉ सुरेन्द्र, सुखबीर सिंह, रक्षित नामदेव, सुरेन्द्र नामा, राकेश कुमार, देवेन्द्र कुमार, विनय कुमार, अभिषेक, सुधीर, सुभाषचंद्र, अमित गोयल, अजय अग्रवाल, अन्जू नामदेव, वर्षा, दीपाली, सीमा, मन्जू नामदेव, डौली, माहीं, संगीता, पवित्रा देवी, लक्सर से डॉ राजेन्द्र कुमार व मुकेश कुमार सहित आदि मौजूद रहे।
*************////////////////////***************