👉 किन्नरो का पांचवां साथी किन्नर अभी भी फरार
कैराना/गंजबासौदा। ये चारों किन्नर यूपी के शामली जिले के कैराना के रहने वाले हैं, इन्होंने 13 मार्च 2025 को मध्यप्रदेश के गंजबासौदा क्षेत्र में गोंडवाना एक्सप्रेस ट्रेन में एक 23 वर्षीय युवक युवक आदर्श विश्वकर्मा को पैसे न देने पर इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई थी।
गंजबासौदा के SDPO मनोज मिश्रा के अनुसार स्टेशन पर लगे CCTV फुटेज के आधार पर इनकी पहचान किन्नर बिलाल उर्फ बिल्लो (23 वर्ष) वाजिद अली (21 वर्ष) उर्फ तान्या, आरिस अंसारी उर्फ छोटी (20 वर्ष) एवं सौम्या (21 वर्ष) उर्फ सावेज के रूप में हुई। सभी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है। जबकि एक आरोपी किन्नर फरार है। गिरफ्तारी के दौरान कैराना में पुलिस को विरोध का सामना भी करना पड़ा। सभी किन्नर होली के दौरान मध्यप्रदेश उगाही करने गए थे।
+++++++++++--------------+++++++++++