हारे के सहारे है बाबा श्री खाटू श्याम : अनिल चौहान
👉 आस्था, भक्ति, प्रेम से श्याम भक्तों ने किया सहयोग
कैराना (शामली)। बाबा खाटू श्याम मंदिर ऊंचागांव में श्रद्धालुओं में काफी आस्था देखने को मिली, भंडारा व श्याम गुणगान में करीब 20 हजार श्रद्धालु मौजूद रहे, इस दौरान कमेटी व ग्रामीण लोगों ने अपनी आस्था के साथ अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह किया। 
        मंगलवार को कैराना क्षेत्र के ऊंचागांव में स्थित श्री खाटू श्याम मंदिर में प्रथम विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, सुबह करीब 8 बजे सर्वप्रथम भगवान श्याम का फूल मालाओं से श्रृंगार किया गया। इस दौरान पूजा अर्चना करते हुवे गांव व श्याम भक्तों की सुख शांति के लिए हवन यंग किया गया। श्याम भक्तों ने बड़ी आस्था और घर परिवार की सुख शांति के लिए हवन में आहुति दी। इस दौरान कमेटी, गांव व बाहर से आए श्रद्धालुगण मौजूद रहे। कार्यक्रम में पहुंचे वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल चौहान ने 11 हजार रुपए बाबा श्याम के नाम से दान दिए। और उन्होंने कहा कि बाबा खाटू श्याम मंदिर के लिए में सदैव उपस्थित हु। बाबा खाटू श्याम हारे के सहारे है। ऊंचागांव के सभी भक्तजनों का सहयोग बड़ा ही सराहनीय है। इस दौरान दिन भर मंदिर में श्रद्धालुओं का आवागमन रहा।
*********************************
Comments