जमशेदपुर/लखनऊ। ढाई लाख का इनामी जमशेदपुर के गोविंदपुर में रहने वाला मुख्तार अंसारी गैंग का कुख्यात शूटर अनुज कन्नौजिया शनिवार की रात गोविंदपुर के भूमिहार सदन के पास उत्तर प्रदेश एसटीएफ (गोरखपुर यूनिट) और झारखंड पुलिस की संयुक्त टीम के साथ हुई मुठभेड़ में मारा गया। दोनों ओर से भारी गोलीबारी हुई। एसटीएफ के सीओ डीके शाही भी गोली लगने से घायल हुए हैं, उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
अनुज पर एक लाख रुपए का इनाम घोषित था, जिसे बीते दिनों डीजीपी ने बढ़ाकर ढाई लाख कर दिया था। अनुज की पुलिस को कई संगीन मामलों में तलाश थी। पुलिस ने मौके से हथियार और अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किया है। इसकी जानकारी यूपी एसटीएफ चीफ अमिताभ यश ने दी है। अनुज पर 23 से अधिक मुकदमे दर्ज थे, वह लंबे समय से फरार चल रहा था। यूपी पुलिस लगातार उसकी तलाश में जुटी थी।
****************************************