👉 कैराना क्षेत्र में अकीदत से अदा हुई ईद-उल-फितर की विशेष नमाज
कैराना (शामली)। नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में ईद-उल-फितर की विशेष नमाज बड़े ही अकीदत के साथ शांतिपूर्ण तरीके से अदा की गई। इस अवसर पर मुसलमानों ने खुदा की बारगाह में हाथ उठाकर प्रेम भाईचारा और सौहार्द की विशेष दुआएं की। वहीं, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी पुलिस फोर्स के साथ अलर्ट नजर आए।
सोमवार को क्षेत्र में ईद-उल-फितर का पर्व बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर नगर की प्राचीन ईदगाह के मैदान में जामा मस्जिद के शाही इमाम मौलाना ताहिर हसन द्वारा हजारों मुसलमानों को ईद-उल-फितर की विशेष नमाज अदा कराई गई। नमाज अदा करने के पश्चात खुदा की बारगाह में हाथ उठाकर विश्व शांति एवं देशभर में अमन-शांति, आपसी भाईचारा और सौहार्द के लिए विशेष दुआएं मांगी गई।
वही, दूसरी ओर कैराना कस्बे की प्रमुख जामा मस्जिद में मौलाना अतहर हसन ने नमाज अदा कराई तथा कस्बे की पानीपत रोड पर स्थित मदरसा इशा अतुल इस्लाम वाली मस्जिद में मौलाना बरकतुउल्ला खां ने हजारों मुस्लिमो को ईद-उल-फितर की विशेष नमाज अदा कराई। इसके अलावा नगर की प्रमुख मस्जिद शाही दरबार वाली, शाहजी वाली, तालाब वाली, पीपलों वाली,ताज खां शहीद वाली, गुली वाली, सराय वाली, छत्ते वाली व बीबो वाली अड्डे वाली मस्जिद सहित दर्जनों मस्जिदों तथा ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित ईदगाहों व बड़ी मस्जिदों में भी ईद-उल-फितर की विशेष नमाज अदा की गई। सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी पुलिस फोर्स के साथ अलर्ट नजर आए।
उधर, नगर पालिका परिषद कैराना के अध्यक्ष शमशाद अहमद अंसारी व अधिशासी अधिकारी समीर कुमार कश्यप के संयुक्त निर्देशन में जलकल लिपिक तासीम अली के नेतृत्व में नगर में शुद्ध पेयजल आपूर्ति के साथ-साथ ईदगाह सहित अनेक मस्जिदों के निकट पानी के टैंकरों की व्यवस्था की गई है। पथ प्रकाश विभाग के कार्यवाहक लिपिक मोहम्मद असलम द्वारा नगर की प्रकाश व्यवस्था दुरुस्त बनाई हुई है। वहीं सफाई विभाग लिपिक रविंद्र कुमार के नेतृत्व में ईद-उल-फितर की विशेष नमाज हेतु ईदगाह व जामा मस्जिद सहित नगर की प्रमुख बड़ी मस्जिदों के आस-पास विशेष साफ सफाई अभियान चलाकर सफाई कार्य संपन्न कराया गया तथा सड़क किनारे कली चुना भी लगाया गया।
=======************+++++++++++.............