होली और जुमे की नमाज को सकुशल संपन्न कराने हेतु सक्रिय ओर गतिशील रही कैराना पुलिस

कैराना (शामली)। पुलिस अधीक्षक शामली रामसेवक गौतम के कुशल मार्गदर्शन में होली के पर्व पर अतिरिक्त सुरक्षा बढ़ाते हुए कैराना पुलिस ने बड़ी मुस्तादी के साथ और सजग होकर काम किया तो वहीं रमजान का पाक महीना चल रहा है और आज इत्तेफाक से जुमा भी था, तो इस कारण और भी संवेदनशीलता मानते हुए पुलिस ने दोनों ही कामों को बखूबी कराया। 
       इसी क्रम में कोतवाली कैराना प्रभारी निरीक्षक बिजेंद्र सिंह रावत ने अपनी पूरी टीम के साथ बड़ी कर्मठता व जुझारूपन का परिचय देते हुए बेहतरीन कार्य प्रणाली का उदाहरण पेश किया और कैराना कोतवाली क्षेत्र में होली और जुमे की नमाज को बखूबी संपन्न कराया।
         पुलिस अधीक्षक शामली रामसेवक गौतम के कुशल मार्गदर्शन में कार्य करते हुए कैराना कोतवाली पुलिस ने मुस्तेद रहकर मस्जिदों में नमाज अता कराई तो वही होली को मद्देनजर रखते हुए भी क्षेत्र में गतिशीलता बनाये रखी जिसका परिणाम यह रहा की दोनों ही कार्य बेहतर ढंग से संपन्न हो सके।
***********++++*******+++++++-**********

Comments