बुधवार को नगर पालिका परिषद कैराना में शासन प्रशासन के आदेशों के अनुपालन में अधिशासी अधिकारी समीर कुमार कश्यप के कुशल निर्देशन में योजना मेले का आयोजन किया गया जिसमें पालिका के समस्त विभागों द्वारा स्टॉल लगाए गए तथा नगरवासियों को सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं एवं परियोजनाओं की विस्तार पूर्वक जानकारी देने के साथ ही उन्हें जागरूक किया गया।
वहीं, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग द्वारा पालिका में शिविर आयोजित किया गया जिसमें पालिका अधिकारियों, कर्मचारियों एवं नागरिकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा दवाईयां वितरित की। इस दौरान समीर कुमार कश्यप
अधिशासी अधिकारी, शाकिर हुसैन कर अधीक्षक, जैगम हुसैन कार्यालय अधीक्षक, राकेश कुमार लेखाकार, तासीम अली लिपिक जलकल विभाग, इनाम हसन लिपिक गृह कर विभाग, रविंद्र कुमार लिपिक सफाई विभाग, शहजाद अली खजांची, जहांगीर सिद्दीकी कार्यवाहक लिपिक जन्म-मृत्यु विभाग, मोहम्मद असलम कार्यवाहक लिपिक स्वच्छ भारत मिशन व पथ प्रकाश विभाग एवं रविकांत लिपिक योजना विभाग सहित आदि मौजूद रहे।
************************************