👉 निरीक्षण के दौरान अधिवक्ताओं को N-STEP व E-Prison Portal पर दी गई ट्रेनिंग
कैराना (शामली)। उच्च न्यायालय, इलाहाबाद के न्यायमूर्ति एवं माननीय प्रशासनिक न्यायाधीश, शामली अरुण कुमार देशवाल ने जनपद न्यायालय शामली स्थित कैराना परिसर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने N-STEP एवं E-Prison Portal के प्रभावी क्रियान्वयन की समीक्षा की तथा जनपद न्यायाधीश विकास कुमार एवं अन्य न्यायिक अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
शनिवार को निरीक्षण के उपरांत बार भवन, कैराना में अधिवक्ताओं को N-STEP एवं E-Prison Portal के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर न्यायमूर्ति अरुण कुमार देशवाल का पीएसी बैंड और पुष्पवर्षा के साथ स्वागत किया गया। कार्यक्रम में जिले के न्यायिक अधिकारी एवं अधिवक्तागण आदि मौजूद रहे।
*************************************