👉 शांति समिति की बैठक में पुलिस प्रशासन ने लोगों से मांगे सुझाव
कैराना (शामली)। आगामी होली पर्व व पवित्र रमजान के जुमे की नमाज के मद्देनजर पुलिस—प्रशासन ने शांति समिति की बैठक आयोजित की। इस दौरान एसडीएम ने जिला स्तर पर बनाई गई व्यवस्था के मुताबिक ही होली के दिन जुमे की नमाज दो बजे के बाद अदा कराए जाने की अपील की है।
आगामी 14 मार्च को रंगों का पर्व होली व इसी दिन पवित्र रमजान के दूसरे जुमे की नमाज अदा की जायेगी। इसी के मद्देनजर एसडीएम स्वप्निल यादव व प्रशिक्षणाधीन सीओ जितेंद्र कुमार ने सोमवार को कोतवाली परिसर में दोनों समुदाय के धर्मगुरुओं व गणमान्य लोगों के साथ शांति समिति की बैठक आयोजित की। इस दौरान एसडीएम ने बताया कि जिला स्तर पर त्यौहारों को लेकर एक व्यवस्था बनाई गई है। आगामी 14 मार्च को होली पर्व व जुमे की नमाज एक साथ होने के कारण जुमे की नमाज दो बजे के बाद अदा कराने पर सहमति बनी है। एसडीएम ने कहा कि सुबह से लेकर दोपहर तक होली खेली जाए। दोपहर दो बजे के बाद ही सभी जगहों पर जुमे की नमाज अदा कराई जाए।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बिजेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि अगर गलती से किसी के कपड़ों पर रंग डल गया, तो बुरा न माने वो व्यक्ति कपड़े बदल लें। जानबूझ कर कोई व्यक्ति किसी के ऊपर रंग न डालें। अगर कोई शांति व्यवस्था खराब करने का काम करेगा, तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस—प्रशासन को दी जाए। उन्होंने सभी धर्मगुरुओं से जुमे की नमाज का समय बदले जाने की वीडियो जारी करने की भी अपील की है, ताकि सब लोगों को इसकी जानकारी हो जाए। वहीं, त्यौहारों को लेकर लोगों से मांगे गए सुझाव के दौरान लोगों ने कहा कि बाजारों में पटाखा बाइक व रात 10 बजे के बाद डीजे बजाये जाने पर प्रतिबंध लगे, जिस पर पुलिस प्रशासन ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
---------------------------------------------------------