कैराना (शामली)। विजय सिंह पथिक राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कैराना के बीएससी द्वितीय सेमेस्टर के छात्र एवं राष्ट्रीय सेवा योजना प्रथम इकाई के स्वयंसेवी समीर ने युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में माय भारत के अंतर्गत दिनांक 28 से 29 मार्च 2025 को उत्तर प्रदेश विधानसभा लखनऊ में आयोजित दो दिवसीय राज्य स्तरीय विकसित भारत युवा संसद महोत्सव के अंतर्गत "भारत के संविधान की 75 वर्ष: अधिकारों, कर्तव्यों और प्रगति की यात्रा" विषय पर अपना भाषण प्रस्तुत किया।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ योगेंद्र पाल सिंह एवं प्राध्यापकगण डॉ राकेश कुमार, डॉ राम कुमार, डॉ विपुल सिंह, डॉ मुकेश कुमार, डॉ नीतू त्यागी, डॉ रीनू एवं डॉ डॉली ने समीर द्वारा राज्य स्तरीय युवा संसद में प्रतिभाग करने पर प्रसन्नता व्यक्त की।
प्राचार्य ने कहा कि विजय सिंह पथिक महाविद्यालय कैराना के छात्र-छात्राओं में प्रतिभा की कमी नहीं है। अवसर मिलने पर छात्र-छात्राओं ने जनपद, मंडल, राज्य स्तर पर महाविद्यालय एवं क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
उत्तर प्रदेश विधान सभा लखनऊ में भाषण देकर लौटे प्रतिभागी छात्र समीर ने बताया कि नोडल जिला सहारनपुर के प्रतिभागियों को दिनांक 29.03.2025 को विधान सभा में भाषण का अवसर प्राप्त हुआ।
समीर ने कहा कि ये दो दिन उनके जीवन के अविस्मरणीय एवं उपलब्धिपूर्ण पल है जो सदैव उनकी स्मृति में रहेंगे और और उनको प्रेरित करेंगे।
उन्होंने अपने माता - पिता, महाविद्यालय के प्राचार्य एवं शिक्षकगणों के प्रति उनके मार्गदर्शन एवं प्रेरणा प्रदान करने के लिए आभार प्रकट किया।
एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ डॉली ने बताया कि युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा माय भारत के अंतर्गत विकसित भारत युवा संसद 2025 का आयोजन किया जा रहा है जिसमें देश के 18 से 25 वर्ष के युवा भाग लेंगे। इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए माय भारत पोर्टल पर "विकसित भारत से आपका क्या तात्पर्य है" विषय पर एक मिनट की वीडियो अपलोड कर पंजीकरण कराना अनिवार्य था जिसमें चयनित प्रतिभागियों को नोडल जनपद स्तरीय विकसित भारत युवा संसद में "एक राष्ट्र,एक चुनाव: विकसित भारत के मार्ग का प्रशस्तीकरण" विषय पर 3 मिनट में अपने विचार प्रस्तुत करने थे।
उन्होंने आगे बताया कि 25 मार्च 2025 को मां शाकुम्भरी विश्वविद्यालय सहारनपुर में आयोजित नोडल जिला स्तरीय विकसित भारत युवा संसद में महाविद्यालय के कुल तीन छात्र-छात्राओं समीर बीएससी द्वितीय सेमेस्टर, सुनिधि चौहान बीए छठा सेमेस्टर एवम हिमानी चौधरी एम ए हिंदी चतुर्थ सेमेस्टर ने भाग लिया जिसमें शामली, मुजफ्फरनगर और सहारनपुर जिलों के टॉप 10 प्रतिभागियों का चयन राज्य स्तरीय युवा संसद में प्रतिभाग करने के लिए किया गया। समीर ने टॉप 10 में अपना स्थान सुरक्षित किया। विधान सभा लखनऊ में उत्तर प्रदेश के कुल 24 नोडल जनपदों के 240 युवाओं ने निर्धारित विषयों पर 28 एवं 29 मार्च 2025 को अपने विचार प्रस्तुत किए।
एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ डॉली ने आगे बताया कि राज्य स्तरीय युवा संसद में चयनित टॉप 3 प्रतिभागी नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय युवा संसद में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे।
...........+++++++++***********==========