कैराना। इस वर्ष हज यात्रा 2025 पर जाने वाले यात्रियों के टीकाकरण एवं प्रशिक्षण हेतु 23 अप्रैल को विशेष शिविर का आयोजन मदरसा इशाआतुल इस्लाम पानीपत रोड कैराना पर किया जाएगा।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए शामली जिले के हज ट्रेनर मुहम्मद हाशिम ने बताया कि 23 अप्रैल 2025 दिन बुधवार को कैराना कस्बे के मुख्य पानीपत-खटीमा राजमार्ग पानीपत रोड स्थित मदरसा इशाआतुल इस्लाम पर प्रातः 09.00 बजे से सायं 05.00 बजे तक हज पर जाने वाले यात्रियो का टीकाकरण एवं प्रशिक्षण हेतु शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस टीकाकरण एवं प्रशिक्षण शिविर में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी शामली मेत्री रस्तोगी भी मौजूद रहेगी।
उधर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कैराना के चिकित्साधीक्षक डॉ शैलेंद्र चौरसिया ने बताया कि टीकाकरण कैंप में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कैराना से चिकित्साधिकारी व पैरामेडिकल स्टाफ मे डॉ विकास बरनवाल, डॉ विपिन कुमार, डॉ मीनाक्षी व डॉ नदीम चिकित्साधिकारी, मौहम्मद अली फार्मासिस्ट, श्रीमति नईमा, श्रीमति नरेश शर्मा, कुमारी संजू व श्रीमति मेनका स्टाफ नर्स, रविन्द्र वार्ड ब्वाय, सोहनवीर कुक व खुर्शीद मौजूद रहेंगे।
...............