नगर के पुराना बाज़ार सलीम मुजफ़्फ़र के निवास स्थान पर एक शेरी महफ़िल का आयोजन किया गया। शेरी महफ़िल में नगर के शायरों ने अपनी अपनी शायरी सुना कर खूब वाहवाही बटोरी।
शेरी महफ़िल की अध्यक्षता बुजुर्ग शायर हाजी अक़बर ने की। शेरी महफ़िल का आगाज़ नगर के मशहूर शायर अंसार सिद्दीकी की नाते ए पाक से हुआ। महफ़िल का सफ़ल संचालन मशहूर शायर उस्मान उस्मानी ने किया जबकि देहली से आये शायर आस मौहम्मद फ़ैज़ मुख्य अतिथि रहे। शेरी महफ़िल को कामयाब बनाने में अंसार सिद्दीकी, बिलाल आलम कुरैशी, तनवीर गौहर कुरैशी, उस्मान उस्मानी, सलीम अख्तर फ़ारुकी, सलीम जावेद डूंडूखैडवी, कारी मुज़म्मिल, नफ़ीस अंसारी,गफ़़फार अली गफ़़फार व आशिक कैरानवी सहित आदि ने अपनी अपनी शायरी सुना कर मंत्र मुग्ध किया। __________----------------................---------------