भीषण गर्मी से राहत हेतु बदलूगढ़ स्कूल को मारूति पेपर मिल शामली ने गिफ्ट किये एक दर्जन पंखे
कैराना (शामली)। पूर्व विधायक पूर्व चेयरमेन व जनपद शामली के प्रमुख समाज सेवी व उधोगपति राजेश्वर बंसल के सुपुत्र मारूति पेपर मिल के निदेशक अतुल बंसल ने प्राथमिक विद्यालय बदलूगढ़ को भीषण गर्मी को देखते हुए एक दर्जन छत के पंखे उपहार मे दिये हैं। 
        स्कूल को पंखे मिलने से बच्चे तथा समस्त स्टाफ बड़ा खुश है, क्योंकि पंखो से सभी को गर्मी से बड़ी राहत मिलेगी और बच्चे आराम से पढ़ सकेंगे। बच्चों तथा स्टाफ ने इसके लिए अतुल बंसल का दिल से आभार व्यक्त किया है।
      इस अवसर पर प्रधानाध्यापक राकेश सैनी ने उपस्थित अभिभावको और बच्चों को बताया कि अतुल बंसल के पिता राजेश्वर बंसल अपनी आमदनी का एक बड़ा हिस्सा किसी न किसी रूप मे गरीब बच्चों की पढ़ाई, स्वास्थ्य और मूलभूत जरूरतों पर खर्च करते हैं। 
        अतुल बंसल ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा की आप बहुत सौभाग्यशाली हैं जो आपको प्रधानाध्यापक राकेश सैनी जैसे गुरु मिले हैं। एक छोटे से गांव मे ऐसा सरकारी स्कूल जो प्राइवेट को भी मात देता है आपके लिए तैयार कर दिया है और आपकी हर जरूरत का ध्यान रखते हैं। और समय समय पर उनको पूरा कराते रहते हैं। मैने बहुत से सरकारी स्कूल देखे हैं, परन्तु ऐसा सरकारी स्कूल नही देखा। आप केवल मन लगाकर पढ़ो बाकी सब अपने आप हो जाएगा। बच्चों तथा समस्त स्टाफ ने अतुल बंसल का आभार व्यक्त किया है।
********************************************
Comments