कैराना (शामली)। डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर दिनांक 14 अप्रैल से दिनांक 28 अप्रैल तक आयोजित 15 दिवसीय कार्यक्रम (डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती पखवाड़ा) के अंतर्गत 25 अप्रैल को विजय सिंह पथिक राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कैराना शामली की राष्ट्रीय सेवा योजना प्रथम इकाई के तत्वावधान में डॉ भीमराव अम्बेडकर के महत्वपूर्ण लेखनों एवं भाषणों पर एक व्याख्यान का आयोजन किया। इसके अतिरिक्त राजकीय महिला पॉलिटेक्निक, शामली के सहयोग से छात्र एवं छात्राओं के लिए कैरियर काउंसलिंग आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना प्रथम इकाई की कार्यक्रम अधिकारी डॉ डॉली द्वारा किया गया।
शुक्रवार को कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. योगेंद्र पाल सिंह के नेतृत्व में भारत के संविधान की प्रस्तावना का वाचन कर लिया गया। उन्होंने बताया कि आधुनिक भारत के निर्माता एवं भारत के संविधान की प्रारूप समिति के अध्यक्ष भारत रत्न डॉ भीमराव अम्बेडकर ने मानवीय गरिमा, अस्मिता और सामाजिक न्याय स्थापित करने के लिए जीवन पर्यंत संघर्ष किया।
बॉटनी विभाग के प्रभारी डॉ राकेश कुमार ने छात्र एवं छात्राओं को भारत के संविधान में वर्णित मौलिक अधिकारों एवं कर्तव्यों के विषय में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। अंग्रेजी विभाग को प्रभारी डॉ नीतू त्यागी ने छात्र एवं छात्राओं को डॉ अम्बेडकर द्वारा हिन्दू कोड बिल को पारित कराने के लिए किए प्रयासों के विषय में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की।
एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ डॉली ने छात्र एवं छात्राओं को डॉ अम्बेडकर द्वारा लिखित महत्वपूर्ण पुस्तकों, समाचार पत्रों एवं आंदोलनों एवं भाषणों के विषय में जानकारी प्रदान की। उन्होंने भारत सरकार की मिनिस्ट्री ऑफ एक्सटर्नल अफेयर्स की वेबसाइट पर हिंदी और अंग्रेजी भाषा में स्थित डॉ अम्बेडकर के लेखन एवं भाषणों के विषय में बताया तथा छात्र एवं छात्राओं को उनको डाउनलोड कर पढ़ने के लिए प्रेरित किया।
कैरियर काउंसलिंग के अंतर्गत राजकीय महिला पॉलिटेक्निक,शामली से आमंत्रित श्रीमती अदिति सिंह प्रवक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स ने छात्र एवं छात्राओं को राजकीय महिला पॉलीटेक्निक, शामली में संचालित विभिन्न रोजगारपरक कार्यक्रमों के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की।
उन्होंने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (पॉलिटेक्निक) 2025 की आवेदन प्रक्रिया, परीक्षा पैटर्न, प्रवेश प्रक्रिया एवं शुल्क के विषय में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि संयुक्त प्रवेश परीक्षा (पॉलिटेक्निक) 2025 हेतु आवेदन की अंतिम तिथि 30 अप्रैल है जिसकी परीक्षा 20 मई,2025 से 28 मई,2025 तक आयोजित होगी।
कैरियर काउंसलिंग को सफल बनाने में राजकीय महिला पॉलिटेक्निक शामली की श्रीमती मोनिका सिंह प्रवक्ता भौतिक शास्त्र, जितेंद्र कुमार इंस्ट्रक्टर एवं सुशील कुमार कार्यालय सहायक की महत्वपूर्ण भूमिका रही। कार्यक्रम के अंत में डॉ डॉली द्वारा सभी के प्रति आभार प्रकट किया गया।
******************************************