कैराना (शामली)। जिले से इस वर्ष पवित्र हज को जाने वाले यात्रियों के लिए विशेष टीकाकरण एवं प्रशिक्षण शिविर लगाया गया। इस अवसर पर टीकाकरण के साथ ही हज यात्रियों का मार्गदर्शन किया गया।
बुधवार को नगर के पानीपत रोड पर स्थित प्राचीन मदरसा इशाअतुल इस्लाम में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी हज यात्रियों के लिए जिला स्तरीय विशेष टीकाकरण एवं प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ सीएमओ शामली डॉ. अनिल कुमार व जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मैत्री रस्तोगी ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा हज यात्रियों के स्वास्थ्य की जांच की गई तथा उन्हें टीकाकरण करने के साथ ही पॉलियो दवाई पिलाई गई। उन्हें स्वास्थ्य कार्ड भी वितरित किए गए। हज ट्रेनर हाजी मुहम्मद हाशिम व हाजी तसलीम अहमद ने हज यात्रियों का मार्गदर्शन किया। प्रशिक्षण के दौरान उन्हें महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई।
हाजी मुहम्मद हाशिम ने बताया कि जिले से इस वर्ष 152 व्यक्ति एवं महिलाएं पवित्र हज यात्रा पर जाएंगे, जिनमें से 147 हज यात्रियों को टीकाकरण के साथ ही प्रशिक्षण दिया गया है। अन्य हज यात्री किसी कारणवश शिविर में नहीं पहुंच सके। उन्हें भी शीघ्र ही टीकाकरण व प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस अवसर पर मदरसा प्रबंधक मौलाना बरकतुल्लाह अमीनी, सीएचसी कैराना चिकित्साधीक्षक डॉ. शैलेंद्र चौरसिया, डॉ. विकास बरनवाल, डॉ. विपिन, डॉ. मीनाक्षी, डॉ. नदीम, हाजी अबरार, पीरजी अनीस अहमद, सूफी अनीस, मास्टर समीउल्लाह खान, डॉ. अजमतुल्ला खान, कारी साजिद, कारी नाजिम व हाफ़िज़ इंतजार अंसारी सहित आदि मौजूद रहे।
=============****************============