सेवानिवृत्त कर्मचारी के निधन पर पालिका में शोक श्रद्धांजलि सभा आयोजित

कैराना (शामली)। सेवानिवृत्त कर्मचारी के आकस्मिक निधन पर पालिका कर्मियों में शोक छाया।
       सोमवार को नगर पालिका परिषद कैराना में शाकिर हुसैन कर अधीक्षक की अध्यक्षता व तासीम अली लिपिक जलकल विभाग के संचालन में एक शोक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया जिसमें सेवानिवृत्त कर्मचारी सईद अहमद उर्फ सीना के आकस्मिक निधन पर 2 मिनट का मौन धारण कर मृतक की आत्मा शांति एवं परिवार को इस अपार दुःख को सहन करने की ईश्वर से प्रार्थना की गई। शोक श्रद्धांजलि सभा में राकेश कुमार,जैगम हुसैन,रविंद्र कुमार,विपुल पंवार,इरशाद अहमद व मोहम्मद असलम सहित पालिकाकर्मी व सभासद शामिल थे।
     उधर नगर पालिका परिषद कैराना के अध्यक्ष शमशाद अहमद अंसारी ने भी सेवानिवृत्त पालिकाकर्मी सईद अहमद उर्फ सीना के आकस्मिक निधन पर गहरी शोक संवेदना प्रकट की है।
*******************************************
Comments