हर घर अच्छी पुस्तकों और पेड़ पौधो के के बिना अधूरा : रीता चौहान

कैराना (शामली)। नकद क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय बदलूगढ मे विश्व पुस्तक दिवस मनाया गया।
      बुधवार को सहायक अध्यापिका रीता चौहान ने बच्चों को बताया की पेड़ और अच्छी पुस्तकें हमारे सबसे अच्छे मित्र हैं । आपके पुस्तकालय मे बहुत ही अच्छी अच्छी पुस्तकें मौजूद हैं। आप हमेशा अपनी मर्जी के अनुसार उन्हें पढ़ते हो और उनके पन्ने पलटते हो। अधिकतर बच्चों को कहानियां पढ़ना बेहद पसंद होता है। हमे बहादुर, महान और प्रेरणा दायक महापुरषो की कहानियाँ पढ़नी चाहिएं। मोबाईल पर अधिक ध्यान न देकर अच्छी पुस्तकें पढ़ने की आदत बनानी चाहिए। हर घर अच्छी पुस्तकों और पेड़ पौधों के बिना अधूरा होता है। इस अवसर पर पुस्तको से सम्बंधित बच्चों को एक कविता भी सुनाई गयी।
**************+++++++++********++++++++++
Comments