कैराना (शामली)। विजय सिंह पथिक राजकीय महाविद्यालय कैराना में "विश्व पृथ्वी दिवस" के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम का आयोजन इको क्लब के तत्वावधान में किया गया।
22 अप्रैल दिन मंगलवार को कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर योगेंद्र पाल सिंह ने किया, अपने उद्बोधन में महाविद्यालय के प्राचार्य ने छात्र-छात्राओं को प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण हेतु प्रेरित किया तथा छात्र-छात्राओं का आवाह्न किया कि वह अपने स्तर से प्रकृति के संरक्षण हेतु सभी संभव प्रयास करें तथा अपने परिवारजनों को भी इस पुनीत कार्य में सहयोग करने हेतु जागरूक करने का प्रयास करें।
इको क्लब प्रभारी डॉ राकेश कुमार ने कहा कि आज विकास और पर्यावरण के मध्य संतुलन बनाने की आवश्यकता है, हमें सतत विकास प्रणाली को अपनाना होगा तभी हम आने वाली पीढियों के लिए संसाधनों को संरक्षित कर उपलब्ध करा पाएंगे। इस अवसर पर सभी छात्र-छात्राओं से एक शपथ पत्र हस्ताक्षर कराया गया, जिसमें उनसे अधिक से अधिक वृक्षारोपण, कूड़ा कचरा न फैलाना, भोजन बर्बाद न करना, जल बर्बाद न करना तथा प्राकृतिक संसाधनों को संरक्षित करने के लिए शपथ दिलाई गई।
वनस्पति विज्ञान के प्राध्यापक श्री राम कुमार द्वारा इको क्लब के नोटिस बोर्ड पर छात्र-छात्राओं के सहयोग से उन्हें पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूक करने हेतु समाचार पत्र एवं पत्रिकाओं से कटिंग लगवाई। कार्यक्रम में विज्ञान संकाय के समस्त प्राध्यापक उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में राम कुमार ने सभी का धन्यवाद किया। कार्यक्रम के आयोजन में एम.एस-सी. वनस्पति विज्ञान के छात्र-छात्राओं आर्यन, गुलशन, मानसी, शिवानी, अर्शी व शीतल आदि का विशेष सहयोग रहा।
********************************************